जब भी हम captain cool का नाम सुनते है तब हम सब के मन मे बस एक ही नाम आता है और वो नाम है Mahendra Singh Dhoni. Ms Dhon i एक ऐसा नाम जिसने Indian cricket team को अपनी कप्तानी से कई match जिताये है. Ms Dhoni की गिनती cricket के इतिहास मे Top के कप्तानों में की जाती है और हो भी क्यों ना उनकी कप्तानी में भारत ने Icc की हर एक trophy जीती है. Ms Dhoni की कप्तानी में भारतीय टीम ने 28 साल बाद world cup जीता था और उन्हीं के कप्तानी में भारत ने 2007 में T-20 world cup भी जीता था. भारत के लिए कई खिलाड़ियों ने कप्तानी की है लेकिन Dhoni जैसे लोगों के दिलों में शायद ही कोई और जगह बना पाया हो.लोगों को Dhoni के लिए इतना प्यार उनको बाकी कप्तानों से बिल्कुल अलग बनाता है. Qualities of Ms Dhon i Confidence Ms Dhoni शुरूवात से ही काफी confident है,ऐसे कई सारे वाक्या है जब Ms Dhoni ने अपने confident भरे decision से सबको हैरान किया हो इसका सबसे बड़ा example 2011 का worldcup था जब presseure वली situation में Dhoni खुद Yuvraj Singh से ऊपर batting करने आए और भारत को मैच जीता दिया हालांकि Y...