Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2021

KKR vs RCB: ये हो सकती है कोलकाता और बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन, Hasaranga और Jamieson को मिल सकता है मौका - 5ifer

  Kolkata vs Bangalore Playing 11  आज आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जाएगा। अबू धाबी के शेख जाएद क्रिकेट स्टेडियम में ये मुकाबला शाम 07:30 से खेला जाएगा.अपने पहले हाफ में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अच्छा प्रदर्शन किया था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले हाफ में सात में से पांच मैच जीते है जिसे  आरसीबी दूसरे हाफ में भी बरकरार रखना चाहेगी जबकि दो बार की चैंपियन केकेआर की टीम नए सिरे से शुरुआत करके किस्मत बदलने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.  विराट कोहली की आरसीबी 10 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है और विराट कोहली का बतौर कप्तान ये आख़री सीजन है और ऐसे में विराट कोहली अपने आख़री सीजन में आरसीबी को आईपीएल की ट्रॉफी जीतना चाहेंगे, तो दूसरी तरफ केकेआर ने पहले हाफ में सात मैचों में से सिर्फ दो मैचों में जीत दर्ज की और वो चार अंक के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है. RCB vs KKR Head to Head अगर आरसीबी और केकेआर की बात करे तो दोनों टीमों के बीच अभी तक जो 27 मैच खेले गये हैं जिसमे से  केकेआर ने 14 और आरसीबी ने 13 मैच जी

IPL 2021: ये हो सकती Chennai Super Kings vs Mumbai की Playing 11, रॉबिन उथप्पा को मिल सकता है मौका

Chennai Super Kings vs Mumbai Indians Predicted Playing 11 इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2021 का दूसरा चरण आज से शुरू होने जा रहा है। Cricket fans के लिए आज आईपीएल के दूसरे चरण के पहले ही match में धमाकेदार मुकाबला देखने को मिल सकता है. आज के पहले ही मुकाबले में एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रोहित की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की भिड़ंत होगी। दोनों ही टीम आईपीएल इतिहास की सबसे मजबूत team में से एक है. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। आईपीएल के पहले चरण में पांच बार की चैंपियन मुंबई ने चेन्नई के खिलाफ 4 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं, अब तीन बार खिताब जीत चुकी सीएसके बदला लेने की फिराक में होगी। डु प्लेसिस की जगह खेल सकते हैं उथप्पा आईपीएल के दूसरे चरण से पहले ही Csk के लिए बुरी खबर है. दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस चोट के कारण पहले मैच से बाहर रह सकते हैं। जिस कारण Csk की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव हो सकता है। उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ के साथ पारी का आगाज रॉबिन उथप्पा कर सकते हैं. पारी का आगाज रॉबिन उथप्पा कर  सकत

MS Dhoni, The Mentor - आर अश्विन के साथ-साथ, MS Dhoni, The Mentor की T-20 वर्ल्डकप में वापसी - 5ifer

  BCCI ने 2021 के T-20 worldcup के लिए Indian team का ऐलान कर लिया है। 15 सदस्यीय की इस टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है और साथ ही कुछ ऐसे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता देखना पड़ा जो कभी टीम का अहम हिस्सा हुआ करते थे। BCCI ने 15 सदस्यीय की इस टीम में 5 स्पिनरो को जगह दी है लेकिन इन सब के बावजूद एक नाम जिसकी हर जगह चर्चा हर जगह हो रही है वो है Mahendra Singh Dhoni . Dhoni की टीम वापसी होने जा रही है लेकिन इस बार खिलाड़ी की नहीं बल्कि Mentor के रूप में जिसको BCCI का ये masterstroke मना जा रहा है Dhoni as a mentor Dhoni भले ही टीम में as a mentor वापसी कर रहे हो लेकिन वो जब वो कप्तान थे वे खिलाड़ियों के लिए हमेशा से ही mentor रहे है,हमने Ipl में अक्सर देखा है मैच के बाद हर खिलाडी MS Dhoni के पास Tips लेने पहुँच जाता है और Dhoni भी हर खिलाडी को हर एक tips share करते है। धोनी जब रिटायर नहीं हुए थे तब उन्होंने अपनी कप्तानी में कई सारे प्लेयर को गाइड या ग्रूम किया जैसे की विराट कोहली,रोहित शर्मा,धवन से लेकर जडेजा और आश्विन। धोनी का ड्रेसिंग रूम में मौजूद रहना ही खिलाड़ियों के लिए क

T20 World Cup के लिए टीम इंडिया का हो चुका है चयन, Suryakumar Yadav का खेलना तय

  Team India T20 World Cup 2021 Squad  BCCI आज टी-20 वर्ल्डकप के लिए आज भारतीय टीम की घोषणा करेंगी, एक खेल वेबसाइट इनसाइडस्पोर्ट्स.को की खबर के मुताबिक, चीफ सिलेक्टर चेतन चौहान की अध्यक्षता वाली चयन समिति टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम चुन चुकी है. इस चयन से पहले बीसीसीआई के सिलेक्टर्स और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) भी आपस में बात कर चुके हैं. और तीनों पक्षों की सहमति के बाद वर्ल्ड कप टीम चुनी जा चुकी है और आज शाम तक BCCI टीम का ऐलान कर सकती है। आपको बता दें की BCCI 15 सदस्यीय टीम की घोषणा के अलावा वह कुछ खिलाड़ियों को चोट और कोरोना वायरस के कवर के तौर पर रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में रखेगा.  Suryakumar Yadav का टी-20 वर्ल्डकप में खेलना तय  BCCI की 15 सदस्यीय टीम में Suryakumar Yadav का नाम लगभग तय है  Suryakumar Yadav पिछले कई सालो से Ipl और Domestic cricket में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है और उनहोंने इसी साल इंडिया के लिए टी-20 और Odi में डेब्यू किया जिसमे उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। उनकी सबसे ख़ास बात ये है की वो प्रेशर में भी टीम के लिए अच्

IND VS ENG: चौथे टेस्ट मैच में सूर्यकुमार यादव और अश्विन हो सकते है इन तो वहीँ रहाणे हो सकते है आउट

  भारतीय टीम ने जिस तरह से लॉर्ड्स टेस्ट मैच में शानदार जीत हासिल करी थी उसके बाद किसी ने सोच नहीं होगा की टीम इंडिया तीसरे टेस्ट मैच में 78 पर आउट हो जाएगी। लीड्स के हैडिंग्ले स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों के ख़राब प्रदर्शन किया और पूरी टीम कुल 78 पर सिमट गयी जिसके कारण इंग्लैंड टीम को पहली इनिंग में 354 रनों की बढ़त हासिल हुई और भारतीय टीम को इंग्लैंड ने एक इनिंग रहते हुए हरा दिया। रूट का फॉर्म जारी तीसरे टेस्ट मैच में बैटिंग करने उतरे इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रुट ने अपना फॉर्म जारी रखते हुए सीरीज में अपना तीसरा शतक लगया और अपनी टीम को मज़बूत बढ़त दिलाई,जिसके कारण इंग्लैंड टीम ने पहली इनिंग में 432 रन रन बनाये,जो रुट इस समय अपनी ज़िन्दगी सबसे बेहतर फॉर्म में है और इस साल की ये उनकी छठी टेस्ट सेंचुरी है। इस सीरीज में भारतीय गेंदबाजो ने भले ही अच्छी गेंदबाज़ी करी हो लेकिन वे इंग्लैंड के कप्तान जो रुट को खामोश रखने में न कामयाब रहे है। सूर्यकुमार यादव कर सकते है अपना टेस्ट डेब्यू भारतीय टीम के उपकप्तान रहाणे भी काफी दिनों से फॉर्म में नजर नहीं आ रहे है ज