Skip to main content

MS Dhoni, The Mentor - आर अश्विन के साथ-साथ, MS Dhoni, The Mentor की T-20 वर्ल्डकप में वापसी - 5ifer

MS Dhoni, The Mentor - आर अश्विन के साथ-साथ, MS Dhoni, The Mentor की T-20 वर्ल्डकप में वापसी - 5ifer
 BCCI ने 2021 के T-20 worldcup के लिए Indian team का ऐलान कर लिया है। 15 सदस्यीय की इस टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है और साथ ही कुछ ऐसे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता देखना पड़ा जो कभी टीम का अहम हिस्सा हुआ करते थे। BCCI ने 15 सदस्यीय की इस टीम में 5 स्पिनरो को जगह दी है लेकिन इन सब के बावजूद एक नाम जिसकी हर जगह चर्चा हर जगह हो रही है वो है Mahendra Singh Dhoni . Dhoni की टीम वापसी होने जा रही है लेकिन इस बार खिलाड़ी की नहीं बल्कि Mentor के रूप में जिसको BCCI का ये masterstroke मना जा रहा है


Dhoni as a mentor

Dhoni भले ही टीम में as a mentor वापसी कर रहे हो लेकिन वो जब वो कप्तान थे वे खिलाड़ियों के लिए हमेशा से ही mentor रहे है,हमने Ipl में अक्सर देखा है मैच के बाद हर खिलाडी MS Dhoni के पास Tips लेने पहुँच जाता है और Dhoni भी हर खिलाडी को हर एक tips share करते है। धोनी जब रिटायर नहीं हुए थे तब उन्होंने अपनी कप्तानी में कई सारे प्लेयर को गाइड या ग्रूम किया जैसे की विराट कोहली,रोहित शर्मा,धवन से लेकर जडेजा और आश्विन। धोनी का ड्रेसिंग रूम में मौजूद रहना ही खिलाड़ियों के लिए काफी है क्योंकि वे अपने experience से players को गाइड कर सकते है और इससे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को भी काफी मदद मिलेगी।

Worldcup squad में 5 स्पिनर्स

Indian team ने अपने worldcup squad में 5 स्पिनर्स को जगह दी है और इसकी वजह है वहां की turning condition, लेकिन इन पांच स्पिनर्स में से एक आर अश्विन जो white ball क्रिकेट में अपना comeback कर रहे है वो भी लगभग साढ़े तीन साल बाद,आर अश्विन इंडिया के लिए टेस्ट मैच में तो खेल रहे थे लेकिन बाकी format में वो अपनी जगह नहीं बना पा रहे थे तो दूसरी तरफ भारत के लिए पिछले कही सालो से regular टी-20 खेल रहे चहल की वर्ल्डकप से छुट्टी हो गयी है तो दूसरी तरफ भारत के लिए सिर्फ 5 टी-20 खेलने वाले राहुल चाहर को वर्ल्डकप के लिए चुना गया है और साथ ही मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होंगे।

Comments

Popular posts from this blog

क्या digital marketing हिंदी में What is digital marketing in hindi ? Digital marketing ? - 5ifer

  आज के time में हर चीज आसान हो गई है,आज के समय में आप घर पर बैठे-बैठे हर चीज कर सकते है जैसे कि आप घर पर बैठकर ही अपना Mobile recharge कर सकते है और घर पर बैठकर अपने लिए खाना या कपड़े order कर सकते है यानी कि अब हर एक काम अब Digital हो गया है. एक समय था जब बडी-बड़ी कंपनियां अपने product को लोगों तक पहुंचाने के लिए उनकी advertising newspaper में कराया करती थी या फिर poster का use किया करती थी पर आज वही कंपनी अपने product को Digital marketing के through अपने customer को उसके बारे मे बताती है,यानी कि फर्क़ साफ़ है आज के समय में हर कोई Digital marketing की ओर अपना interest दिखा रहा है. What is digital marketing in hindi ? Digital marketing क्या है हिंदी में ? Digita l और marketing ये दो अलग शब्द हैं,Digital यानी Internet और Marketing यानी विज्ञापन. कहने का मतलब यह है की ये एक ऐसा जरिया है जिसमें की Companies अपने Products की Marketing Internet द्वारा करती है, जो की traditional तरीके से काफी अलग है। Digital marketing के माध्यम से कोई भी कंपनी अपने customer के behaviour को समझ सकते है. 

Happy Republic Day Wishes, Quotes and Images

 26 जनवरी 2022 को भारत में 71वाँ  गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाइयां.इसी शुभ अवसर पर आप Happy   Republic Day Quotes, SMS & Wishes के सहारे अपने मित्रो और रिश्तेदारों को विश कर सकते है। इसलिए हम 26 जनवरी के अनमोल वचन को शेयर कर रहे है। Happy Republic Day 2022 Wishes Quotes in Hindi हमारा देश इस तरह खत्म न हो जाए, हमारे रिश्ते को कोई इस तरह नहीं तोड़ सकता, हमारे दिल एक हैं, हमारी जान हमारी है, भारत हमारा है, हम इसकी शान हैं। गणतंत्र दिवस 2022 की शुभकामनाएं!  गांधी के सपने के सच होने के बाद, जब देश एक गणतंत्र बन गया, तब क्या हम वीरों के बलिदानों को याद करने जा रहे हैं, और भारत एक गणतंत्र बन गया है। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, भारत। चलो फिर से जागते हैं; अनुशासन की छड़ी फिर मुड़नी चाहिए; उन शूरवीरों को याद करो जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी; जिसकी सराहना में हम इस लोकतंत्र का आनंद लेते हैं। कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है। हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान की शान का है|  हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई ह

Pegasus Spyware : Pegasus क्या है और अपने फ़ोन को इसे कैसे बचाये ?

  भारत सहित दुनियाभर में आजकल Pegasus Spyware काफी चर्चा में है आख़िरकार ये Pegasus Spyware क्या है लेकिन सबसे पहले दोस्तों हमें इस Pegasus शब्द के बारे मे जानना होगा कि ये Pegasus शब्द आया कहाँ से है. दरअसल Pegasus शब्द Greek mythology से आया है जो white color का घोड़ा था और उसके पंख भी थे. लेकिन आज के समय में Pegasus को एक Spyware के नाम से जाना जाता है. Pegasus Spyware क्या है? Pegasus Spyware एक ऐसा खतरनाक software है जो secretly किसी के भी mobile या  computer में घुस जाता है  बिना पता लगे उस व्यक्ति का सारा data ले लेता है कुल मिलाकर कर जासूसी करना Spyware का काम होता है. Pegasus को एक इजरायली कंपनी, NSO ग्रुप की ओर से तैयार किया गया खतरनाक स्पाईवेयर है. Pegasus का इस्तेमाल स्मार्टफोन के जरिए जासूसी या टारगेट किए गए यूजर की निगरानी करने के लिए किया जाता है. ये किसी सामान्य Spyware की तरह काम नहीं करता है . NSO का मानना है कि उन्होंने इस Spyware को कई देशों में सरकार के लिए विकसित किया गया है जो टेरर और क्राइम को इन्वेस्टिगेट करने में मदद करता है. सऊदी सरकार को भी बेचा गया