भारतीय टीम ने जिस तरह से लॉर्ड्स टेस्ट मैच में शानदार जीत हासिल करी थी उसके बाद किसी ने सोच नहीं होगा की टीम इंडिया तीसरे टेस्ट मैच में 78 पर आउट हो जाएगी। लीड्स के हैडिंग्ले स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों के ख़राब प्रदर्शन किया और पूरी टीम कुल 78 पर सिमट गयी जिसके कारण इंग्लैंड टीम को पहली इनिंग में 354 रनों की बढ़त हासिल हुई और भारतीय टीम को इंग्लैंड ने एक इनिंग रहते हुए हरा दिया।
रूट का फॉर्म जारी
तीसरे टेस्ट मैच में बैटिंग करने उतरे इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रुट ने अपना फॉर्म जारी रखते हुए सीरीज में अपना तीसरा शतक लगया और अपनी टीम को मज़बूत बढ़त दिलाई,जिसके कारण इंग्लैंड टीम ने पहली इनिंग में 432 रन रन बनाये,जो रुट इस समय अपनी ज़िन्दगी सबसे बेहतर फॉर्म में है और इस साल की ये उनकी छठी टेस्ट सेंचुरी है। इस सीरीज में भारतीय गेंदबाजो ने भले ही अच्छी गेंदबाज़ी करी हो लेकिन वे इंग्लैंड के कप्तान जो रुट को खामोश रखने में न कामयाब रहे है।
सूर्यकुमार यादव कर सकते है अपना टेस्ट डेब्यू
भारतीय टीम के उपकप्तान रहाणे भी काफी दिनों से फॉर्म में नजर नहीं आ रहे है जिसके कारण टीम इंडिया middle order में रन नहीं जुटा पा रही है. विराट कोहली और पुजारा भी लंबे समय से out of touch दिख रहे थे लेकिन पिछले मैच में उन्होंने काफी समय pitch पर बिताया और अच्छी बल्लेबाजी करी,लेकिन रहाणे पिछले मैच में भी सस्ते में आउट हो गए जिसके कारण उनकी काफी आलोचना हो रही है ऐसे में उनका चौथे टेस्ट मैच में खेलना तय नहीं लग रहा और उनकी जगह हनुमा बिहारी या सूर्यकुमार यादव को जगह मिल सकती है.
भारतीय टीम के उपकप्तान रहाणे भी काफी दिनों से फॉर्म में नजर नहीं आ रहे है जिसके कारण टीम इंडिया middle order में रन नहीं जुटा पा रही है. विराट कोहली और पुजारा भी लंबे समय से out of touch दिख रहे थे लेकिन पिछले मैच में उन्होंने काफी समय pitch पर बिताया और अच्छी बल्लेबाजी करी,लेकिन रहाणे पिछले मैच में भी सस्ते में आउट हो गए जिसके कारण उनकी काफी आलोचना हो रही है ऐसे में उनका चौथे टेस्ट मैच में खेलना तय नहीं लग रहा और उनकी जगह हनुमा बिहारी या सूर्यकुमार यादव को जगह मिल सकती है.
मार्क वुड और क्रिस वॉक्स की वापसी
इंग्लैंड टीम के लिए चौथे टेस्ट मैच से पहले अच्छी खबर ये है की उनकी टीम में मार्क वुड और क्रिस वॉक्स की वापसी हुई है जिससे उनकी टीम को और मज़बूती प्राप्त होगी,इसके अलावा भारतीय टीम के खिलाडी रविंद्र जडेजा का चौथे टेस्ट मैच में खेलना तय नहीं है उन्हें पिछले मैच में चोट लगी थी और साथ ही चौथे टेस्ट मैच में अश्विन की टीम में वापसी हो सकती है।
आज के time में हर चीज आसान हो गई है,आज के समय में आप घर पर बैठे-बैठे हर चीज कर सकते है जैसे कि आप घर पर बैठकर ही अपना Mobile recharge कर सकते है और घर पर बैठकर अपने लिए खाना या कपड़े order कर सकते है यानी कि अब हर एक काम अब Digital हो गया है. एक समय था जब बडी-बड़ी कंपनियां अपने product को लोगों तक पहुंचाने के लिए उनकी advertising newspaper में कराया करती थी या फिर poster का use किया करती थी पर आज वही कंपनी अपने product को Digital marketing के through अपने customer को उसके बारे मे बताती है,यानी कि फर्क़ साफ़ है आज के समय में हर कोई Digital marketing की ओर अपना interest दिखा रहा है. What is digital marketing in hindi ? Digital marketing क्या है हिंदी में ? Digita l और marketing ये दो अलग शब्द हैं,Digital यानी Internet और Marketing यानी विज्ञापन. कहने का मतलब यह है की ये एक ऐसा जरिया है जिसमें की Companies अपने Products की Marketing Internet द्वारा करती है, जो की traditional तरीके से काफी अलग है। Digital marketing के माध्यम से कोई भी कंपनी अपने customer के behaviour को समझ सकते ...
Comments
Post a Comment