Chennai Super Kings vs Mumbai Indians Predicted Playing 11
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2021 का दूसरा चरण आज से शुरू होने जा रहा है। Cricket fans के लिए आज आईपीएल के दूसरे चरण के पहले ही match में धमाकेदार मुकाबला देखने को मिल सकता है. आज के पहले ही मुकाबले में एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रोहित की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की भिड़ंत होगी। दोनों ही टीम आईपीएल इतिहास की सबसे मजबूत team में से एक है. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। आईपीएल के पहले चरण में पांच बार की चैंपियन मुंबई ने चेन्नई के खिलाफ 4 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं, अब तीन बार खिताब जीत चुकी सीएसके बदला लेने की फिराक में होगी।
डु प्लेसिस की जगह खेल सकते हैं उथप्पा
आईपीएल के दूसरे चरण से पहले ही Csk के लिए बुरी खबर है. दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस चोट के कारण पहले मैच से बाहर रह सकते हैं।
जिस कारण Csk की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव हो सकता है। उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ के साथ पारी का आगाज रॉबिन उथप्पा कर सकते हैं. पारी का आगाज रॉबिन उथप्पा कर सकते हैं. रॉबिन उथप्पा को मुंबई के सामने मौका मिल सकता है। आपको बता दे कि पहले चरण में गायकवाड़ ने डु प्लेसिस के साथ मिलकर शानदार शुरुआत दी थी जिसके कारण उथप्पा को पहले चरण में खेलने का मौका नहीं मिला था. वहीं, मुंबई की प्लेइंग इलेवन में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है। मुंबई के पहले चरण में खेलने वाले प्लेयर्स पर भरोसा बरकरार रखने की संभावना है।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग-11 ( CSK Playing 11)
एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, लुंगी एनगिडी/इमरान ताहिर।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11 (Mumbai Indians Playing 11)
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल/जयंत यादव, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।
Comments
Post a Comment