Skip to main content

Pegasus Spyware : Pegasus क्या है और अपने फ़ोन को इसे कैसे बचाये ?

 


भारत सहित दुनियाभर में आजकल Pegasus Spyware काफी चर्चा में है आख़िरकार ये Pegasus Spyware क्या है लेकिन सबसे पहले दोस्तों हमें इस Pegasus शब्द के बारे मे जानना होगा कि ये Pegasus शब्द आया कहाँ से है. दरअसल Pegasus शब्द Greek mythology से आया है जो white color का घोड़ा था और उसके पंख भी थे. लेकिन आज के समय में Pegasus को एक Spyware के नाम से जाना जाता है.



Pegasus Spyware क्या है?

Pegasus Spyware एक ऐसा खतरनाक software है जो secretly किसी के भी mobile या  computer में घुस जाता है  बिना पता लगे उस व्यक्ति का सारा data ले लेता है कुल मिलाकर कर जासूसी करना Spyware का काम होता है. Pegasus को एक इजरायली कंपनी, NSO ग्रुप की ओर से तैयार किया गया खतरनाक स्पाईवेयर है. Pegasus का इस्तेमाल स्मार्टफोन के जरिए जासूसी या टारगेट किए गए यूजर की निगरानी करने के लिए किया जाता है. ये किसी सामान्य Spyware की तरह काम नहीं करता है. NSO का मानना है कि उन्होंने इस Spyware को कई देशों में सरकार के लिए विकसित किया गया है जो टेरर और क्राइम को इन्वेस्टिगेट करने में मदद करता है.


सऊदी सरकार को भी बेचा गया Software

NSO कंपनी पर सऊदी सरकार को software बेचने का आरोप भी है, जिससे मतलब ये है कि पत्रकार जमाल की हत्या से पहले उन पर software से जासूसी की गई थी

फ़ोन को Pegasus से कैसे बचाये

अगर आपको अपने फ़ोन को इस खतरनाक software से बचा के रखना है तो आपको अपनी फ़ोन पर कड़ी नज़र रखनी होगी,अगर आपको फ़ोन में कोई भी अनचाहा लिंक आता है तो आप उस लिंक को तुरंत डिलीट कर दे,इतना ही नहीं आप थोड़े - थोड़े दिनों में अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स के पासवर्ड को चेंज करते रहिए। अपने फ़ोन में हर एक apps को update करते रहिये क्योंकि app update करने से  कंपनी समय-समय पर हाई लेवल सिक्योरिटी प्रदान करती रहती है।

अगर आपको अपने फ़ोन को इस खतरनाक software से बचा के रखना है तो आपको अपनी फ़ोन पर कड़ी नज़र रखनी होगी,अगर आपको फ़ोन में कोई भी अनचाहा लिंक आता है तो आप उस लिंक को तुरंत डिलीट कर दे,इतना ही नहीं आप थोड़े - थोड़े दिनों में अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स के पासवर्ड को चेंज करते रहिए। अपने फ़ोन में हर एक apps को update करते रहिये क्योंकि app update करने से  कंपनी समय-समय पर हाई लेवल सिक्योरिटी प्रदान करती रहती है।

सोशल मीडिया पर उठ रही है भू कानून को लागू करने की मांग,आखिर क्या है भू कानून?


Comments

Popular posts from this blog

क्या digital marketing हिंदी में What is digital marketing in hindi ? Digital marketing ? - 5ifer

  आज के time में हर चीज आसान हो गई है,आज के समय में आप घर पर बैठे-बैठे हर चीज कर सकते है जैसे कि आप घर पर बैठकर ही अपना Mobile recharge कर सकते है और घर पर बैठकर अपने लिए खाना या कपड़े order कर सकते है यानी कि अब हर एक काम अब Digital हो गया है. एक समय था जब बडी-बड़ी कंपनियां अपने product को लोगों तक पहुंचाने के लिए उनकी advertising newspaper में कराया करती थी या फिर poster का use किया करती थी पर आज वही कंपनी अपने product को Digital marketing के through अपने customer को उसके बारे मे बताती है,यानी कि फर्क़ साफ़ है आज के समय में हर कोई Digital marketing की ओर अपना interest दिखा रहा है. What is digital marketing in hindi ? Digital marketing क्या है हिंदी में ? Digita l और marketing ये दो अलग शब्द हैं,Digital यानी Internet और Marketing यानी विज्ञापन. कहने का मतलब यह है की ये एक ऐसा जरिया है जिसमें की Companies अपने Products की Marketing Internet द्वारा करती है, जो की traditional तरीके से काफी अलग है। Digital marketing के माध्यम से कोई भी कंपनी अपने customer के behaviour को समझ सकते ...

सोशल मीडिया पर उठ रही है भू कानून को लागू करने की मांग,आखिर क्या है भू कानून?

 पिछले कई दिनों से उत्तराखंड भू कानून का मुद्दा लोगो के बीच काफी चर्चा में है और सोशल मीडिया पर भी #उत्तराखंड भू कानून खूब ट्रेंड कर रहा है, उत्तराखंड के लोग इसमें सुधर की मांग कर रहे है। उत्तराखंड के लोग लगातार अपनी पूरी कोशिश कर रहे है की उनकी ये बात सरकार के कानो तक पहुंचे और उत्तराखंड भू कानून मुद्दा वहां की सरकार के लिए इसलिए भी अहम् हो जाता है क्योंकि अगले साल उत्तराखंड में चुनाव है।  क्या है उत्तराखंड भू-कानून ? एक रिपोर्ट के मुताबिक़ 2002 तक अन्य राज्य के लोग उत्तराखंड में 200 वर्ग जमीन खरीद सकते थे यानी की अगर आप उत्तराखंड के वासी नहीं हो तो आप 200 वर्ग मीटर से ज़यादा जमीन नहीं खरीद सकते, तो वहीं 2007 में इस कानून में फिर से बदला गया और 200 वर्ग की सीमा को बढ़ाकर 250 कर दिया गया। यहाँ तक तो फिर भी ठीक था लेकिन हद तो तब हुई जब अक्टूबर 2018 में भाजपा सरकार ने एक नया अध्यादेश जारी किया जिसमे जमीन खरीदने की सीमा हो ही समाप्त कर दिया गया,यानी अब उत्तराखंड निवासी के अलावा कोई भी उत्तराखंड में कितनी भी ज़मीन खरीद सकता है।  अगर हम साल 2000 के एक रिपोर्ट की बात कर्रे तो ...

Top air polluted City: दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में शीर्ष पर 'दिल्ली', टॉप टेन में कुल तीन भारतीय शहर, देखें पूरी सूची-5ifer

पिछले कुछ वर्षों में वायु प्रदूषण एक बड़ी समस्या बन गया है। इसका मुख्य कारण पराली, पटाखों, कारखानों और वाहनों की बढ़ती संख्या है। दिल्ली-एनसीआर में हवा इतनी खराब है कि यहां सांस लेना भी खतरनाक हो गया है. हालांकि, यह स्थिति न केवल दिल्ली में पटाखों और पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने के कारण है, बल्कि चीन और पाकिस्तान में वायु गुणवत्ता सूचकांक में भी काफी गिरावट आई है। दुनिया भर में वायु प्रदूषण पर नजर रखने वाले संगठन आईक्यू एयर ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली दुनिया के दस सबसे प्रदूषित शहरों में पहले स्थान पर है।  दूसरे स्थान पर लाहौर, पाकिस्तान है। बुल्गारिया की सोफिया तीसरे और भारत की कोलकाता चौथे स्थान पर है। । दुनिया के टॉप टेन प्रदूषित शहर  1. दिल्ली, भारत (एक्यूआई: 556) 2. लाहौर, पाकिस्तान (एक्यूआई: 354) 3. सोफिया, बुल्गारिया (एक्यूआई: 178) 4. कोलकाता, भारत (एक्यूआई: 177) 5. जाग्रेब, क्रोएशिया (एक्यूआई: 173) 6. मुंबई, भारत (एक्यूआई: 169) 7. बेलग्रेड, सर्बिया (एक्यूआई: 165) 8 . चेंगदू, चीन (एक्यूआई: 165) 9 . स्कोपिया, उत्तरी मैसेडोनिया (एक्यूआई: 164) 10 . क्राको, पोलैंड (...