Skip to main content

Ind vs ENG:पहले टेस्ट मैच में Shardul Thakur को मिल सकता है मौका,ये हो सकती है India Playing 11

 


WTC के बाद Team India 4 August से England के ख़िलाफ़ पांच मैचों की Test series की शुरुवात करेगी,लेकिन series शुरू होने से पहले ही India के कुछ खिलाड़ी injury ke कारण बाहर हो गए. टीम India के opener Shubman Gill पहले ही injury के कारण बाहर हो गए थे लेकिन अब खबर है की Mayank Agarwal को nets में practice के दौरान सिर पर चोट लग गई और वो पहले Test मैच से बाहर हो गए. Mayank Agarwal को साथी तेज गेंदबाज Mohammed Siraj की short ball सिर पर लगी और ऐसे में टीम India ke लिए Rohit Sharma के साथ Kl Rahul open कर सकते है.


Match से पहले बोले कप्तान कोहली


WTC के बाद से ही टीम इंडिया England में ही है इसलिए टीम India को अधिक समय मिला है England में और टीम India ने test series शुरू होने से पहले एक Practice मैच भी खेला है और इसी को लेकर कप्तान कोहली का कहना है कि ‐ WTC फाइनल मुकाबले के बाद पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले डेढ़ महीने से अधिक का फासला था जिससे इंग्लैंड में बदलते मौसम में टीम ढल गई."हमने अतीत के मुकाबले इस बार बेहतर तैयारी की है. ब्रेक मिलने से स्थिति ने हमें मौसम में ढलने का समय दिया क्योंकि यहां जल्द ही मौसम बदल जाता है."


पहला टेस्ट खेल सकते हैं शार्दुल ठाकुर


पहले टेस्ट से पहले भारतीय  कप्तान Virat Kohli ने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान बुधवार को करेंगे. ओपनिंग को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है.’ और साथ ही Virat Kohli ने इशारों ही इशारों में शार्दुल ठाकुर के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के संकेत दिये. उन्होंने कहा, ‘शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों ही विभागों में योगदान दे सकते हैं. उन्हें हम सिर्फ इंग्लैंड सीरीज के लिए अहम नहीं समझते बल्कि वो हमारी भविष्य की योजनाओं का भी हिस्सा हैं.’


ये हो सकती है Playing 11


KL Rahul, Rohit Sharma, Cheteshwar Pujara, Virat Kohli (C), Ajinkya Rahane, Rishabh Pant (WK), Ravichandran Ashwin, Ravindra Jadeja/ Shardul Thakur, Ishant Sharma, Jasprit Bumrah, and Mohammed Shami. 


ये हो सकती है England की Playing 11

तो वहीँ दूसरी तरफ इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच में इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है Rory Burns, Dom Sibley, Zak Crawley, Joe Root (c), Jonny Bairstow, Dan Lawrence, Jos Buttler, Ollie Robinson, Mark Wood, Stuart Broad, James Anderson

Comments

Popular posts from this blog

क्या digital marketing हिंदी में What is digital marketing in hindi ? Digital marketing ? - 5ifer

  आज के time में हर चीज आसान हो गई है,आज के समय में आप घर पर बैठे-बैठे हर चीज कर सकते है जैसे कि आप घर पर बैठकर ही अपना Mobile recharge कर सकते है और घर पर बैठकर अपने लिए खाना या कपड़े order कर सकते है यानी कि अब हर एक काम अब Digital हो गया है. एक समय था जब बडी-बड़ी कंपनियां अपने product को लोगों तक पहुंचाने के लिए उनकी advertising newspaper में कराया करती थी या फिर poster का use किया करती थी पर आज वही कंपनी अपने product को Digital marketing के through अपने customer को उसके बारे मे बताती है,यानी कि फर्क़ साफ़ है आज के समय में हर कोई Digital marketing की ओर अपना interest दिखा रहा है. What is digital marketing in hindi ? Digital marketing क्या है हिंदी में ? Digita l और marketing ये दो अलग शब्द हैं,Digital यानी Internet और Marketing यानी विज्ञापन. कहने का मतलब यह है की ये एक ऐसा जरिया है जिसमें की Companies अपने Products की Marketing Internet द्वारा करती है, जो की traditional तरीके से काफी अलग है। Digital marketing के माध्यम से कोई भी कंपनी अपने customer के behaviour को समझ सकते ...

सोशल मीडिया पर उठ रही है भू कानून को लागू करने की मांग,आखिर क्या है भू कानून?

 पिछले कई दिनों से उत्तराखंड भू कानून का मुद्दा लोगो के बीच काफी चर्चा में है और सोशल मीडिया पर भी #उत्तराखंड भू कानून खूब ट्रेंड कर रहा है, उत्तराखंड के लोग इसमें सुधर की मांग कर रहे है। उत्तराखंड के लोग लगातार अपनी पूरी कोशिश कर रहे है की उनकी ये बात सरकार के कानो तक पहुंचे और उत्तराखंड भू कानून मुद्दा वहां की सरकार के लिए इसलिए भी अहम् हो जाता है क्योंकि अगले साल उत्तराखंड में चुनाव है।  क्या है उत्तराखंड भू-कानून ? एक रिपोर्ट के मुताबिक़ 2002 तक अन्य राज्य के लोग उत्तराखंड में 200 वर्ग जमीन खरीद सकते थे यानी की अगर आप उत्तराखंड के वासी नहीं हो तो आप 200 वर्ग मीटर से ज़यादा जमीन नहीं खरीद सकते, तो वहीं 2007 में इस कानून में फिर से बदला गया और 200 वर्ग की सीमा को बढ़ाकर 250 कर दिया गया। यहाँ तक तो फिर भी ठीक था लेकिन हद तो तब हुई जब अक्टूबर 2018 में भाजपा सरकार ने एक नया अध्यादेश जारी किया जिसमे जमीन खरीदने की सीमा हो ही समाप्त कर दिया गया,यानी अब उत्तराखंड निवासी के अलावा कोई भी उत्तराखंड में कितनी भी ज़मीन खरीद सकता है।  अगर हम साल 2000 के एक रिपोर्ट की बात कर्रे तो ...

Top air polluted City: दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में शीर्ष पर 'दिल्ली', टॉप टेन में कुल तीन भारतीय शहर, देखें पूरी सूची-5ifer

पिछले कुछ वर्षों में वायु प्रदूषण एक बड़ी समस्या बन गया है। इसका मुख्य कारण पराली, पटाखों, कारखानों और वाहनों की बढ़ती संख्या है। दिल्ली-एनसीआर में हवा इतनी खराब है कि यहां सांस लेना भी खतरनाक हो गया है. हालांकि, यह स्थिति न केवल दिल्ली में पटाखों और पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने के कारण है, बल्कि चीन और पाकिस्तान में वायु गुणवत्ता सूचकांक में भी काफी गिरावट आई है। दुनिया भर में वायु प्रदूषण पर नजर रखने वाले संगठन आईक्यू एयर ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली दुनिया के दस सबसे प्रदूषित शहरों में पहले स्थान पर है।  दूसरे स्थान पर लाहौर, पाकिस्तान है। बुल्गारिया की सोफिया तीसरे और भारत की कोलकाता चौथे स्थान पर है। । दुनिया के टॉप टेन प्रदूषित शहर  1. दिल्ली, भारत (एक्यूआई: 556) 2. लाहौर, पाकिस्तान (एक्यूआई: 354) 3. सोफिया, बुल्गारिया (एक्यूआई: 178) 4. कोलकाता, भारत (एक्यूआई: 177) 5. जाग्रेब, क्रोएशिया (एक्यूआई: 173) 6. मुंबई, भारत (एक्यूआई: 169) 7. बेलग्रेड, सर्बिया (एक्यूआई: 165) 8 . चेंगदू, चीन (एक्यूआई: 165) 9 . स्कोपिया, उत्तरी मैसेडोनिया (एक्यूआई: 164) 10 . क्राको, पोलैंड (...