Skip to main content

Uttarakhand Election 2022 - उत्तराखंड चुनाव 2022 Latest Opinion Poll


 Uttarakhand Election 2022 

उत्तराखंड विधान सभा के 70 सदस्यों का चुनाव करने के लिए 14 फरवरी 2022 को उत्तराखंड में विधान सभा चुनाव होंगे।  वोटों की गिनती की जाएगी और परिणाम 10 मार्च 2022 को घोषित किया जाएगा।

पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है और अगर बात करे Uttarakhand की तो  इस बार 14 फरवरी 2022 को 70 सीटों पर उत्तराखंड विधानसभा चुनाव होंगे. जिसके चलते सभी राजनीतिक पार्टियां पूरे जोर- शोर से चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. अगर बात करे 2017 में हुए विधानसभा चुनावों की तो राज्य में बीजेपी को 56 शीटों में जीत मिली थी और यहीं कारण है कि बीजेपी को इस बार भी लोग मजबूत दावेदार मान रही है, वही अगर बात करे कांग्रेस की तो 2017 में उसे 11 सीटें मिली थी लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी के आने से बीजेपी का खेल बिगड़ सकता है.Uttarakhand Election 2022 में आम आदमी पार्टी  ने अपना CM candidate कर्नल अजय कोठियाल को चुना है

Uttarakhand Election 2022: रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल जिन्हें AAP ने बनाया है अपना सीएम कैंडिडेट खा चुके है दो गोलियों है -5ifer

Latest survey on Uttarakhand Election 2022

अगर बात करे Uttarakhand Election 2022 तो एक रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी को Uttarakhand Election 2022 में 44-48 सीटें मिल सकती है तो वहीं कांग्रेस को 19 से 23 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के खाते में 2 से 4 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं अन्य के खाते में 0 से 1 सीट जाती हुई नजर आ रही है

यानी बीजेपी और कांग्रेस के बीच में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता हैऔर आम आदमी पार्टी के आने से ये मुकाबला और कड़ा होते दिखाई दे रहा हैं 

UTTARAKHAND ASSEMBLY CONSTITUENCIES

  1. Pirankaliyar
  2. Ranikhet
  3. Yamkeshwar
  4. B.H.E.L. Ranipur
  5. Raipur
  6. Hardwar Rural
  7. Jhabrera
  8. Champawat
  9. Dharchula
  10. Rudraprayag
  11. Kichha
  12. Salt
  13. Kotdwar
  14. Yamunotri
  15. Khatima
  16. Jaspur
  17. Dehradun Cantt
  18. Narendranagar
  19. Rishikesh
  20. Gangolihat
  21. Bhagwanpur
  22. Bhimtal
  23. Lansdowne
  24. Kashipur



Comments

Popular posts from this blog

क्या digital marketing हिंदी में What is digital marketing in hindi ? Digital marketing ? - 5ifer

  आज के time में हर चीज आसान हो गई है,आज के समय में आप घर पर बैठे-बैठे हर चीज कर सकते है जैसे कि आप घर पर बैठकर ही अपना Mobile recharge कर सकते है और घर पर बैठकर अपने लिए खाना या कपड़े order कर सकते है यानी कि अब हर एक काम अब Digital हो गया है. एक समय था जब बडी-बड़ी कंपनियां अपने product को लोगों तक पहुंचाने के लिए उनकी advertising newspaper में कराया करती थी या फिर poster का use किया करती थी पर आज वही कंपनी अपने product को Digital marketing के through अपने customer को उसके बारे मे बताती है,यानी कि फर्क़ साफ़ है आज के समय में हर कोई Digital marketing की ओर अपना interest दिखा रहा है. What is digital marketing in hindi ? Digital marketing क्या है हिंदी में ? Digita l और marketing ये दो अलग शब्द हैं,Digital यानी Internet और Marketing यानी विज्ञापन. कहने का मतलब यह है की ये एक ऐसा जरिया है जिसमें की Companies अपने Products की Marketing Internet द्वारा करती है, जो की traditional तरीके से काफी अलग है। Digital marketing के माध्यम से कोई भी कंपनी अपने customer के behaviour को समझ सकते ...

सोशल मीडिया पर उठ रही है भू कानून को लागू करने की मांग,आखिर क्या है भू कानून?

 पिछले कई दिनों से उत्तराखंड भू कानून का मुद्दा लोगो के बीच काफी चर्चा में है और सोशल मीडिया पर भी #उत्तराखंड भू कानून खूब ट्रेंड कर रहा है, उत्तराखंड के लोग इसमें सुधर की मांग कर रहे है। उत्तराखंड के लोग लगातार अपनी पूरी कोशिश कर रहे है की उनकी ये बात सरकार के कानो तक पहुंचे और उत्तराखंड भू कानून मुद्दा वहां की सरकार के लिए इसलिए भी अहम् हो जाता है क्योंकि अगले साल उत्तराखंड में चुनाव है।  क्या है उत्तराखंड भू-कानून ? एक रिपोर्ट के मुताबिक़ 2002 तक अन्य राज्य के लोग उत्तराखंड में 200 वर्ग जमीन खरीद सकते थे यानी की अगर आप उत्तराखंड के वासी नहीं हो तो आप 200 वर्ग मीटर से ज़यादा जमीन नहीं खरीद सकते, तो वहीं 2007 में इस कानून में फिर से बदला गया और 200 वर्ग की सीमा को बढ़ाकर 250 कर दिया गया। यहाँ तक तो फिर भी ठीक था लेकिन हद तो तब हुई जब अक्टूबर 2018 में भाजपा सरकार ने एक नया अध्यादेश जारी किया जिसमे जमीन खरीदने की सीमा हो ही समाप्त कर दिया गया,यानी अब उत्तराखंड निवासी के अलावा कोई भी उत्तराखंड में कितनी भी ज़मीन खरीद सकता है।  अगर हम साल 2000 के एक रिपोर्ट की बात कर्रे तो ...

Top air polluted City: दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में शीर्ष पर 'दिल्ली', टॉप टेन में कुल तीन भारतीय शहर, देखें पूरी सूची-5ifer

पिछले कुछ वर्षों में वायु प्रदूषण एक बड़ी समस्या बन गया है। इसका मुख्य कारण पराली, पटाखों, कारखानों और वाहनों की बढ़ती संख्या है। दिल्ली-एनसीआर में हवा इतनी खराब है कि यहां सांस लेना भी खतरनाक हो गया है. हालांकि, यह स्थिति न केवल दिल्ली में पटाखों और पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने के कारण है, बल्कि चीन और पाकिस्तान में वायु गुणवत्ता सूचकांक में भी काफी गिरावट आई है। दुनिया भर में वायु प्रदूषण पर नजर रखने वाले संगठन आईक्यू एयर ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली दुनिया के दस सबसे प्रदूषित शहरों में पहले स्थान पर है।  दूसरे स्थान पर लाहौर, पाकिस्तान है। बुल्गारिया की सोफिया तीसरे और भारत की कोलकाता चौथे स्थान पर है। । दुनिया के टॉप टेन प्रदूषित शहर  1. दिल्ली, भारत (एक्यूआई: 556) 2. लाहौर, पाकिस्तान (एक्यूआई: 354) 3. सोफिया, बुल्गारिया (एक्यूआई: 178) 4. कोलकाता, भारत (एक्यूआई: 177) 5. जाग्रेब, क्रोएशिया (एक्यूआई: 173) 6. मुंबई, भारत (एक्यूआई: 169) 7. बेलग्रेड, सर्बिया (एक्यूआई: 165) 8 . चेंगदू, चीन (एक्यूआई: 165) 9 . स्कोपिया, उत्तरी मैसेडोनिया (एक्यूआई: 164) 10 . क्राको, पोलैंड (...