Skip to main content

Happy Republic Day Wishes, Quotes and Images

Happy Republic Day Wishes, Quotes and Images
 26 जनवरी 2022 को भारत में 71वाँ  गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाइयां.इसी शुभ अवसर पर आप Happy Republic Day Quotes, SMS & Wishes के सहारे अपने मित्रो और रिश्तेदारों को विश कर सकते है। इसलिए हम 26 जनवरी के अनमोल वचन को शेयर कर रहे है।

Happy Republic Day Wishes, Quotes and Images


Happy Republic Day 2022 Wishes Quotes in Hindi

हमारा देश इस तरह खत्म न हो जाए, हमारे रिश्ते को कोई इस तरह नहीं तोड़ सकता, हमारे दिल एक हैं, हमारी जान हमारी है, भारत हमारा है, हम इसकी शान हैं। गणतंत्र दिवस 2022 की शुभकामनाएं! 


गांधी के सपने के सच होने के बाद, जब देश एक गणतंत्र बन गया, तब क्या हम वीरों के बलिदानों को याद करने जा रहे हैं, और भारत एक गणतंत्र बन गया है। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, भारत।


चलो फिर से जागते हैं; अनुशासन की छड़ी फिर मुड़नी चाहिए; उन शूरवीरों को याद करो जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी; जिसकी सराहना में हम इस लोकतंत्र का आनंद लेते हैं।


कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है। हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान की शान का है| 


हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई हर धर्म की रक्षा की है; सभी वर्ग के लोगों को सम्मान देने की प्रतिज्ञा की है; ऐसा सशक्त और मज़बूत लोकतंत्र किया तैयार; जिसकी हर देशवासी ने दिल से इच्छा की है।


Happy Republic Day Wishes, Quotes and Images



Happy Republic Day Wishes 2022 in Hindi 


कहने का मन तो बहुत है लेकिन शब्द कम पढ जाएंगे 

देश के लिए हजारों शहीद हुए और आगे भी गिनती जारी है।



विश्व में गूंज रही भारत के गौरव की कहानी,

गर्व है हमें हमारी पहचान पर,

कि हम सब हैं हिंदुस्तानी।


बचपन भी एक दौर था

गणतंत्र दिवस में एक शोर था

आज ना जाने क्या हो गया देश को

इंसानों में मजहबी बैर हो गया॥


Happy Republic Day Wishes, Quotes and Images


Uttarakhand Election 2022 - उत्तराखंड चुनाव 2022 Latest Opinion Poll



Comments

Popular posts from this blog

सोशल मीडिया पर उठ रही है भू कानून को लागू करने की मांग,आखिर क्या है भू कानून?

 पिछले कई दिनों से उत्तराखंड भू कानून का मुद्दा लोगो के बीच काफी चर्चा में है और सोशल मीडिया पर भी #उत्तराखंड भू कानून खूब ट्रेंड कर रहा है, उत्तराखंड के लोग इसमें सुधर की मांग कर रहे है। उत्तराखंड के लोग लगातार अपनी पूरी कोशिश कर रहे है की उनकी ये बात सरकार के कानो तक पहुंचे और उत्तराखंड भू कानून मुद्दा वहां की सरकार के लिए इसलिए भी अहम् हो जाता है क्योंकि अगले साल उत्तराखंड में चुनाव है।  क्या है उत्तराखंड भू-कानून ? एक रिपोर्ट के मुताबिक़ 2002 तक अन्य राज्य के लोग उत्तराखंड में 200 वर्ग जमीन खरीद सकते थे यानी की अगर आप उत्तराखंड के वासी नहीं हो तो आप 200 वर्ग मीटर से ज़यादा जमीन नहीं खरीद सकते, तो वहीं 2007 में इस कानून में फिर से बदला गया और 200 वर्ग की सीमा को बढ़ाकर 250 कर दिया गया। यहाँ तक तो फिर भी ठीक था लेकिन हद तो तब हुई जब अक्टूबर 2018 में भाजपा सरकार ने एक नया अध्यादेश जारी किया जिसमे जमीन खरीदने की सीमा हो ही समाप्त कर दिया गया,यानी अब उत्तराखंड निवासी के अलावा कोई भी उत्तराखंड में कितनी भी ज़मीन खरीद सकता है।  अगर हम साल 2000 के एक रिपोर्ट की बात कर्रे तो ...

IND VS ENG: चौथे टेस्ट मैच में सूर्यकुमार यादव और अश्विन हो सकते है इन तो वहीँ रहाणे हो सकते है आउट

  भारतीय टीम ने जिस तरह से लॉर्ड्स टेस्ट मैच में शानदार जीत हासिल करी थी उसके बाद किसी ने सोच नहीं होगा की टीम इंडिया तीसरे टेस्ट मैच में 78 पर आउट हो जाएगी। लीड्स के हैडिंग्ले स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों के ख़राब प्रदर्शन किया और पूरी टीम कुल 78 पर सिमट गयी जिसके कारण इंग्लैंड टीम को पहली इनिंग में 354 रनों की बढ़त हासिल हुई और भारतीय टीम को इंग्लैंड ने एक इनिंग रहते हुए हरा दिया। रूट का फॉर्म जारी तीसरे टेस्ट मैच में बैटिंग करने उतरे इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रुट ने अपना फॉर्म जारी रखते हुए सीरीज में अपना तीसरा शतक लगया और अपनी टीम को मज़बूत बढ़त दिलाई,जिसके कारण इंग्लैंड टीम ने पहली इनिंग में 432 रन रन बनाये,जो रुट इस समय अपनी ज़िन्दगी सबसे बेहतर फॉर्म में है और इस साल की ये उनकी छठी टेस्ट सेंचुरी है। इस सीरीज में भारतीय गेंदबाजो ने भले ही अच्छी गेंदबाज़ी करी हो लेकिन वे इंग्लैंड के कप्तान जो रुट को खामोश रखने में न कामयाब रहे है। सूर्यकुमार यादव कर सकते है अपना टेस्ट डेब्यू भारतीय टीम के उपकप्तान रहाणे भी काफी दिनों से फॉर्म में नजर नहीं आ रहे ...

क्या digital marketing हिंदी में What is digital marketing in hindi ? Digital marketing ? - 5ifer

  आज के time में हर चीज आसान हो गई है,आज के समय में आप घर पर बैठे-बैठे हर चीज कर सकते है जैसे कि आप घर पर बैठकर ही अपना Mobile recharge कर सकते है और घर पर बैठकर अपने लिए खाना या कपड़े order कर सकते है यानी कि अब हर एक काम अब Digital हो गया है. एक समय था जब बडी-बड़ी कंपनियां अपने product को लोगों तक पहुंचाने के लिए उनकी advertising newspaper में कराया करती थी या फिर poster का use किया करती थी पर आज वही कंपनी अपने product को Digital marketing के through अपने customer को उसके बारे मे बताती है,यानी कि फर्क़ साफ़ है आज के समय में हर कोई Digital marketing की ओर अपना interest दिखा रहा है. What is digital marketing in hindi ? Digital marketing क्या है हिंदी में ? Digita l और marketing ये दो अलग शब्द हैं,Digital यानी Internet और Marketing यानी विज्ञापन. कहने का मतलब यह है की ये एक ऐसा जरिया है जिसमें की Companies अपने Products की Marketing Internet द्वारा करती है, जो की traditional तरीके से काफी अलग है। Digital marketing के माध्यम से कोई भी कंपनी अपने customer के behaviour को समझ सकते ...