Team India T20 World Cup 2021 Squad BCCI आज टी-20 वर्ल्डकप के लिए आज भारतीय टीम की घोषणा करेंगी, एक खेल वेबसाइट इनसाइडस्पोर्ट्स.को की खबर के मुताबिक, चीफ सिलेक्टर चेतन चौहान की अध्यक्षता वाली चयन समिति टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम चुन चुकी है. इस चयन से पहले बीसीसीआई के सिलेक्टर्स और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) भी आपस में बात कर चुके हैं. और तीनों पक्षों की सहमति के बाद वर्ल्ड कप टीम चुनी जा चुकी है और आज शाम तक BCCI टीम का ऐलान कर सकती है। आपको बता दें की BCCI 15 सदस्यीय टीम की घोषणा के अलावा वह कुछ खिलाड़ियों को चोट और कोरोना वायरस के कवर के तौर पर रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में रखेगा. Suryakumar Yadav का टी-20 वर्ल्डकप में खेलना तय BCCI की 15 सदस्यीय टीम में Suryakumar Yadav का नाम लगभग तय है Suryakumar Yadav पिछले कई सालो से Ipl और Domestic cricket में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है और उनहोंने इसी साल इंडिया के लिए टी-20 और Odi में डेब्यू किया जिसमे उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। उनकी सबसे ख़ास बात ये है की वो प्रे...